प्रशासनिक उदासीनता से दुर्घटना की आशंका बढ़ी।
ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला अन्तर्गत लौरिया प्रखंड के लौरिया-गोनौली मुख्य पथ पर क्षतिग्रस्त(ध्वस्त) पुल पर विभागीय प्रतिबन्ध (मनाही) के बावजूद भारी वाहनों का आवागमन लगातार जारी है। उपर्युक्त पुल का निर्माण कार्य लगभग चार करोड़ की लागत से प्रारम्भ हो चुका है।
जिसको लेकर दर्जनों गांवों की आवाम के लिए वैकल्पिक मार्ग (बारास्ता) परोराहा-सिरकैया से भारी वाहनों को विभाग ने निदेशित किया है। पुल निर्माण विभाग ने बोर्ड भी लगाया है, जिसमें ध्वस्त पुल पर भारी एवं अन्य वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित है, परंतु लोग ध्वस्त पुल पर बेखौफ भारी वाहन ले जा रहे हैं। यदि सख्ती नही बरती गई तो कभी बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता है।
संवेदक अशोक कुमार गुप्ता ने संबंधित विभाग को ध्यान आकृष्ट कराते हुए, इस पर आवागमन तत्काल रोक लगाने की मांग की है। कनीय अभियंता ने वैकल्पिक मार्ग से वाहनों के आवागमन को निदेशित किया है। परंतु खनुआ नाला ध्वस्त पुल पर लोग वाहनों को बेखौफ ले जा रहे हैं, वाहनों के परिचालन से निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है, जिससे निर्माण कार्य समय-सीमा के अंदर नहीं होने की प्रबल संभावाना है।