पडई नदी में आई बाढ़ के कारण कटा कई मार्ग वाहनों सहित पैदल यात्रियों का हुआ आना-जाना दुसवार कई गांव का प्रखंड एवं मुख्यालय से टूटा संपर्क।

Bettiah Bihar

साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

साठी (पश्चिमी चंपारण) लौरिया प्रखंड के साठी पंचायत अंतर्गत साठी भसुरारी मुख्य पथ मे पंडई नदी पर बना पुल से पुरब परसौनी होते सोमगढ समहौता भपटा जाने वाली मुख्य सड़क पर खतरा मडराने लगा है पंडई पुल से पूर्व जाने वाली सड़क में मात्र 100 गज की दूरी पर नदी के द्वारा कटाव के कारण मिट्टी धसने से सड़क के आधे हिस्से में दरार सी आ गई है और रोड कुछ दूर तक फट जाने के कारण चालक जान जोखिम में डालकर उसे पार कर रहे हैं.

हालांकि प्रशासन द्वारा वहां पर रस्सी और लाल कपड़ा बांधकर चेतावनी दे दी गई है लेकिन अगर समय रहते इस पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो मुख्य सड़क नदी के गर्भ में समा जाएगा और लगभग आधा दर्जन पंचायत का संपर्क जिला मुख्यालय बेतिया और अनुमंडल कार्यालय नरकटियागंज से समाप्त हो जाएगा अभी बरसात की शुरुआत में हालत ऐसी है तो बाद में क्या होगा यह चिंता लोगों को सता रही है.

हालांकि इसे तुरंत मरम्मत करने के लिए साठी पंचायत के मुखिया पति वीरेंद्र उपाध्याय मुखिया धीरू सिंह भपटा मुखिया नवीन कुमार भेडिहरवा मुखिया सनी दुबे सरपंच आशा देवी उप सरपंच कृष्ण कुमार राय परसौनी के वार्ड सदस्य अरुण राय और अरविंद राय ने जिलाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी नरकटियागंज से समस्या की समाधान कराने की मांग की है वही उपसरपंच ने बताया कि जब-जब बरसात आती है और नदी का जलस्तर बढ़ता है जब पानी कम होता है तो सड़क में दरारें और सड़क का कटाव भी होने लगता है.

तब प्रशासन नींद से जगाती है और बोरे में बालू भरकर बांध दिया जाता है फिर बरसात आई समस्या जस की तस है ऐसा कई सालों से होते आ रहा है लेकिन इसका कोई अस्थाई समाधान नहीं हो सका उन्होंने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से इसका स्थाई समाधान करने की बात कही इस संदर्भ में जिलाधिकारी बेतिया दिनेश कुमार राय ने दूरभाष पर बताया कि मामला संज्ञान में आया है इसे तुरंत जांच करा कर काम पूरा कराया जाएगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *