राशनकार्ड में अनियमितता को लेकर कम्प्यूटर ऑपरेटर के मानदेय पर लगी रोक।

राशनकार्ड में अनियमितता को लेकर कम्प्यूटर ऑपरेटर के मानदेय पर लगी रोक।

Bihar East Champaran

सिकरहना (पूर्वी चम्पारण)
शनिवार को अपर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने राशन कार्ड बनाने में पैसे लेने की शिकायत मिलने पर बनकटवा प्रखंड के कम्प्यूटर ऑपरेटर सचिन कुमार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मानदेय पर रोक लगाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी बनकटवा व कोषागार पदाधिकारी सिकरहना को आदेश जारी कर दिया।

मामला यह है कि बनकटवा प्रखंड क्षेत्र के बिजबनी निवासी ललन कुमार सिन्हा ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर बताया कि उन्होंने अपने परिवार को राशन कार्ड के लिए दो बार आवेदन कर चुके थे लेकिन कोई परिणाम नहीं आया। फिर विगत 12 जुलाई के उन्होंने बनकटवा प्रखंड के आरटीपीएस पर राशनकार्ड के लिए आवेदन दिया लेकिन उनका राशनकार्ड नहीं बना। आवेदन में आरटीपीएस कर्मी सचिन कुमार पर प्रति आवेदन 500 रुपये मांगने की शिकायत की गयी है।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सभी सरकारी कर्मी व पदाधिकारी जनता की सेवा के लिए समर्पित है ऐसे में कर्तव्यहीनता व भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मियों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। वहीं कम्प्यूटर ऑपरेटर सचिन कुमार से सम्पर्क साधा गया लेकिन उनका फोन बंद पाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *