नल जल की सरकारी राशि उठाकर योजना पूर्ण नहीं करने पर वार्ड सचिव गिरफ्तार।

नल जल की सरकारी राशि उठाकर योजना पूर्ण नहीं करने पर वार्ड सचिव गिरफ्तार।

Bihar West Champaran

वार्ड सदस्य और वार्ड सचिव पर तत्कालीन बीडियो ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी।

पुलिस ने भेजा वार्ड सचिव को जेल।

मामला बखरिया पंचायत के वार्ड नंबर 10 का।

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: मुख्यमंत्री की अति महत्वकांक्षी योजना नल जल में 13 लाख रुपया उठाकर कार्य पूर्ण नही करने पर मझौलिया प्रखंड के बखरिया पंचायत के वार्ड नम्बर 10 के वार्ड सदस्य चिंता देवी और वार्ड सचिव पूरन दास पर तत्कालीन बीडीओ चंदन कुमार के द्वारा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी,। जिसको लेकर मझौलिया थाना के अनुसंधान प्रभारी अपर थानाध्यक्ष
उदय कुमार द्वारा शुक्रवार की देर रात वार्ड सचिव पूरन दास को गिरफ्तार कर शनिवार के दिन जेल भेज दिया गया।इसकी जानकारी थानाध्यक्ष राणा रणविजय कुमार ने दी।इस संदर्भ में बताया जाता है कि बखरिया पंचायत के वार्ड नम्बर 10 के वार्ड सदस्य चिंता देवी एंवम सचिव पूरन दास द्वारा नलजल की राशि 13 लाख रुपया उठाकर नलजल का कार्य नही कराया गया एंव राशिको आपस में बंदर बांट कर लिया गया।इसकी भनक तब लगी जब तत्कालीन वीडियो चंदन कुमार  बखरिया पंचायत का नलजल की जांच करने पहुंचे तब इसका खुलासा हुआ।तत्कालीन बीडीओ चंदन कुमार के द्वारा बार बार चिठ्ठी निकालकर कार्य को पूर्ण करने का आदेश दिया गया,।आदेश का अहवेलना कर कार्य पूर्ण नही करने पर तत्कालीन बीडीओ  द्वारा 18,2,2020 को मझौलिया थाना में वार्ड सदस्य व वार्ड सचिव पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई।इसी आलोक में वार्ड सचिव की गिफ्तारी कर जेल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *