पूर्वी चंपारण जिला के छौडादानौ प्रखंड के दरपा पिपरा निवासी राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय धरहरी के शिक्षक प्रभु शरण ठाकुर की द्वतीय सुपुत्री पूजा कुमारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक परीक्षा में इस वर्ष स्टेट टॉपर बनकर जिले का नाम रोशन की है ।
सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में अध्ययनरत पूजा की बड़ी बहन श्वेता भारती B.Sc की छात्रा है!
जबकि भाई कृष्णा कुमार शहर के एमकेडी के सातवीं का छात्र है! पिता प्रभु शरण ठाकुर शिक्षक हैं जबकि माता श्रीमती अनीता देवी गृहणी है!
पूजा आगे नीट की तैयारी कर चिकित्सक बनकर चाहती है! मालूम हो कि इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में 484 यानी 96.8% अंक से 3 परीक्षार्थी संयुक्त रूप से स्टेट टॉपर बने हैं! पूजा की इस उपलब्धि पर जिले के शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है!TET STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने हर्ष व्यक्त किया है एवं पूजा की उज्जवल भविष्य की कामना की है!
