मरीजों के पुर्जे, दुकान के बिल और मिठाई के डब्बे पर लगे मुहर मतदाता जागरूकता के संदेश देंगे।

मरीजों के पुर्जे, दुकान के बिल और मिठाई के डब्बे पर लगे मुहर मतदाता जागरूकता के संदेश देंगे।

Bihar West Champaran
मरीजों के पुर्जे, दुकान के बिल और मिठाई के डब्बे पर लगे मुहर मतदाता जागरूकता के संदेश देंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट बेतिया: मरीजों के पुर्जे, दुकान के बिल और मिठाई के डब्बे पर मतदाता जागरूकता के संदेश से संबंधित मुहर लगाया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के इस गतिविधि के माध्यम से मास्क और दो गज की दूरी, मतदान करना है जरूरी, मतदान से संबंधित स्लोगन, मतदान दिवस आदि की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचे यह प्रयास किया गया।
स्वीप के नोडल राजीव कुमार ने बताया कि डॉ उमेश कुमार की क्लिनिक बेतिया में मरीजों के दवा के पुर्जे पर मतदाता जागरूकता से सम्बंधित संदेश का मुहर लगाया गया। स्वीप कोषांग के तरफ से डॉक्टर के पुर्जे, मॉल, कपड़े, किराना और मिठाई के दुकान में मुहर उपलब्ध कराया जाएगा। दुकान के खरीददारी करने वाले ग्राहकों के वाउचर और मिठाई के डिब्बे पर मतदान तिथि और मतदान करने सम्बंधी अपील का मुहर लगेगा।
वही डॉ उमेश कुमार ने कहा कि प्रतिदिन सभी मरीजों के पुर्जे पर यह मुहर लगेगा। पुर्जे पर लिखा मतदान के संदेश ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचे और जिले में शत प्रतिशत मतदान हो, यह हमलोगों का प्रयास रहेगा।
कार्यक्रम में उप समाहर्ता सुभाषिनी प्रसाद, स्वीप कोषांग की सदस्या मेरी आडलीन, संजय कुमार और शशिभूषण सहाय उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *