शील्ड देते मुख्य अतिथि जिला पार्षद अध्यक्ष शैलेंद्र गढ़वाल एवं नाजिया बेगम।

शील्ड देते मुख्य अतिथि जिला पार्षद अध्यक्ष शैलेंद्र गढ़वाल एवं नाजिया बेगम।

Bihar West Champaran

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: लौरिया प्रखंड के सिकटा देवराज में चल रहे एसडीसीसी नाईट क्रिकेट टुर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया मैच में मुंखय अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष शैलेंद्र गढ़वाल जिला पार्षद नाजिया बेगम असगर इमाम शाहनवाज अख्तर तथा रहमानी साहेब ऊफ सोनु दा्रा संयुक्त रूप से विजेता व उपविजेता को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष शैलेंद्र गढ़वाल ने कहा कि क्रिकेट अनुशासन सिखाता है तथा टीम को एकसाथ लगन से खेलने को प्रेरित करता है उन्होंने दोनों टीमों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
वहीं जिला पार्षद नाजिया बेगम ने कहा कि क्रिकेट जनप्रिय खेल है टुनामेंट के आयोजन से खिलाड़ीयों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है तथा खिलाड़ियों को भविष्य में खेल के प्रति अच्छा प्रदर्शन के लिए प्रेरित करता है।
फाइनल मैच में आयोजन समिति के अध्यक्ष रहमानी साहेब ऊफ सोनु को धन्यवाद देते हूए कहा की आयोजन में हर तरह का सहयोग मिलेगा।
फाइनल मैच सिकटा देवराज व चतुरभुजवा की टीम के साथ खेला गया।सिकटा देवराज की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओभर के मैच में आठ ओभर दो बाल में मात्र एकावन रन बनाकर आल आउट हो गए ज़बाब में चतुरभुजवा की टीम ने महज सात ओभर मे बावन रन बनाकर सिकटा देवराज की टीम को नौ विकेट से पराजीत कर शील्ड पर कब्जा किया
टुर्नामेंट के सफल आयोजन में मुखिया गुल अनवर खान जोहा असरफ कौसर अली मुस्तफा खान शमशेर खान जावेद मुमताज जावेद सज्जाद नुरुल्लाह अतीकुर रहमान मुनाम आसिफ मेराज जमाल आदि की भुमिका सराहनीय रही।
वहीं विजेता व उपविजेता टीम को अनीशुर रहमान ने नगद इनाम देकर दोनों टीमों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें सममानीत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *