बेतिया न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान, जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में अब आपदा से बचने के लिए अग्निशमन यंत्र लगाने की सूचना पर जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों सहित छात्र एवं छात्राओं तथा अभिभावकों में हर्ष व्याप्त है इस संदर्भ में जदयू के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाहा ने बताया कि सरकार प्रदेश के 90 हजार सरकारी विद्यालयों में आपदा प्रबंधन का पुख्ता इंतजाम करने की तैयारी में जुटी है सभी विद्यालयों में अग्निशमन यंत्र अनिवार्य कर दिया गया है।
और इसके लिए ₹20हजार रुपए तक खर्च करने का प्रावधान है वही मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण स्कूल सुरक्षा गाइडलाइन का लेखन जागरूकता विद्यालय आपदा प्रबंधन योजनाएं और मॉक ड्रिल का आयोजन कराया जाएगा शिक्षा विभाग ने आपदा प्रबंधन समितियों के सदस्यों और शिक्षकों को सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश दिया गया है।
वही श्री शर्मा ने यह भी बताया कि शिक्षा विभाग ने आपदा प्रबंधन समितियों के सदस्यों और शिक्षकों को सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश दिया है।
विभाग की ओर से जिन स्कूलों में आपदा प्रबंधन समितियों गठित नहीं हुई है इन स्कूलों में 31 जनवरी तक यानी 13 दिन के अंदर समितियां गठित करने को कहा गया है नए सत्र से पहले प्रत्येक स्कूलो में अग्निशमन यंत्र का इंतजाम अनिवार्य किया गया है मौजूदा समय में प्रदेश के 34% सरकारी स्कूलों में अग्निशामक यंत्र नहीं है।