जिला फुटबाल संघ की कार्यकारिणी का चुनाव की हुई घोषणा।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
जिला फुटबाल संघ की कार्यकारिणी के चुनाव से संबंधित एकआवश्यक बैठक जिला फुटबाल संघ कार्यालय में,धीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।जिला फुटबाल संघ के सचिव, डॉक्टरआई हक ने संवाददाता को बताया कि बैठक में राज्य स्तरीय 72 वां मोइनउलहक फुटबॉल प्रतियोगिता में हुएआय व्यय पर चर्चा की गई। नए सत्र में फुटबॉल क्लब के पंजीकरण पर फैसला लेते हुए यह निर्णय लिया गया नए सत्र में फुटबॉल का पंजीकरण कराना जरूरी होगा,जो 1 मई में से 30 जून तक होगा। पंजीकरण शुल्क पूर्व की भांति ही रहेगा, जिसमें 17 वर्षों तक के फुटबॉल क्लब के लिए 1500 एवं पुरुष एवं महिला क्लब के लिए 3000 निर्धारित किया गया। 1 जून को फुटबॉल संघ के नई कार्यकारिणी का चुनाव जिला फुटबाल संघ के कार्यालय में होगा,इसके लिए बिहार फुटबॉल संघ पटना से पर्यवेक्षक की मांग की गई है, ताकि उनकी उपस्थिति में नई कार्यकारिणी का चुनाव हो सके।