पंजीकृत सभी हेल्थ केयर वर्कर को तीव्र गति से दिलाना सुनिश्चित करें कोविड-19 टीका: जिलाधिकारी।

पंजीकृत सभी हेल्थ केयर वर्कर को तीव्र गति से दिलाना सुनिश्चित करें कोविड-19 टीका: जिलाधिकारी।

Bihar West Champaran

कोविड-19 वैक्सीनेशन की हुई गहन समीक्षा।

पूरी तरह सुरक्षित है कोविड-19 वैक्सीन, किसी भी प्रकार की अफवाहों पर नहीं दें ध्यान: सिविल सर्जन।

बेतिया: न्यूज़ ब्यूरो वकीलूर रहमान खान जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि पंजीकृत सभी हेल्थ केयर वर्कर को तीव्र गति से कोविड-19 टीका दिलाना सुनिश्चित किया जाय। स्वास्थ्य विभाग के निदेश के आलोक में हर हाल में पंजीकृत सभी हेल्थ केयर वर्कर को अविलंब कोविड-19 टीका लगाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन कार्य की लगातार समीक्षा की जा रही है। ऐसे में वैक्सीनेशन कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

सिविल सर्जन एवं डीपीओ, आईसीडीएस को 16 जनवरी से अबतक कितने पंजीकृत कर्मियों को टीका लगाया गया है तथा कितने शेष बचे हुए हैं, से संबंधित अद्यतन प्रखंडवार प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया है। वैक्सीनेशन कार्य में आईसीडीएस हेल्थ केयर वर्कर की सहभागिता अपेक्षाकृत कम होने पर जिलाधिकारी द्वारा अत्यंत ही गंभीरता से लिया गया तथा डीपीओ, आईसीडीएस को स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर शत-प्रतिशत कर्मियों को टीका लगवाने हेतु निदेशित किया गया।

उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण है, किसी भी स्तर पर छोटी सी चूक नहीं होनी चाहिए। वैसीनेशन कार्य में कोविड-19  प्रोटोकाॅल तथा विभागीय निदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। वैक्सीनेशन कार्यस्थल पर बीपी मापने की मशीन, आ.भी. एनाफाइलीसिस कीट सहित आवश्यक दवाओं के साथ चिकित्सक एवं पारामेडिक स्टाॅफ एवं अन्य सुविधाएं अपडेट रखी जाय।

समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन, डाॅ0 अरूण कुमार सिन्हा ने बताया कि कोविड-19 से बचाव हेतु जिले में वैक्सीनेशन का कार्य 16 जनवरी से प्रारंभ है। प्रथम चरण में हेल्थ केयर वर्कर यथा-स्वास्थ्य विभाग एवं आईसीडीएस के कर्मियों को पंजीकृत किया गया है। वैक्सीनेशन का कार्य सभी पीएचसी में प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को किया जा रहा है। साथ ही जी.एम.सी.एच. में अवकाश के दिनों को छोड़कर शेष सभी दिनों में वैक्सीनेशन का कार्य कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इस हेतु वैक्सीन लेने वाले व्यक्तियों को जागरूक भी किया जा रहा है तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *