मध निषेध विभाग के पदाधिकारियों द्वारा चलाया गया गहन जांच अभियान।

मध निषेध विभाग के पदाधिकारियों द्वारा चलाया गया गहन जांच अभियान।

Bihar West Champaran

बेतिया: न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान, मंत्री मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग, अपर मुख्य सचिव मध्य निषेध एवं उत्पाद विभाग तथा आयुक्त उत्पाद के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए निर्देश के आलोक में आज प्रातः 4:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक जिला के विभिन्न आगमन मार्गों पर गहन वाहन जांच एवं छापेमारी अभियान मद्य निषेध विभाग के द्वारा कई टुकड़ियों में बंटकर चलाया गया।

उक्त बातों की जानकारी लाला अजय कुमार सुमन, अधीक्षक मध निषेध ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान में जगदीशपुर, मंगलपुर, सनसरैया रतवल पूल, दहवा बासी एवं विशंभरपुर जगहों पर वाहन जांच एवं छापेमारी किया गया। जिसमें सनसरैया में 55 लीटर चुलाई शराब एवं 650 लिटर जावा महुआ विनष्ट किया गया ।
इसी प्रकार बिशंभरपुर में 12 लीटर चुलाई शराब जप्त किया गया एवम 350 लीटर जावा महुआ विनष्ट किया गया है ।इस प्रकार कार्रवाई में कुल 4 भट्ठीयां ध्वस्त की गई। दोषियों का पता लगाकर अभियोग दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
अभियान में अधीक्षक स्वयं शामिल रहकर सभी टीमों के कार्यों का अनुश्रवण कर रहे थे।
दल में अवर निरीक्षक सोनू राज, ममता कुमारी, रूपेश कुमार, मद्यनिषेध सिपाही, गृहरक्षक एवं सैप जवान शामिल थे।

आगे उन्होंने बताया कि होली को देखते हुए अवैध शराब के आवक परिवहन भंडारण निर्माण एवं उपभोग को नियंत्रित करने हेतु यह सघन अभियान चलाया जा रहा है।
आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई और सघनता से जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *