साठी बाजार में हुआ अफतार का आयोजन दोनों समुदाय के लोग हुए सम्मिलित।

साठी बाजार में हुआ अफतार का आयोजन दोनों समुदाय के लोग हुए सम्मिलित।

Bettiah Bihar West Champaran

साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

साठी (पश्चिमी चंपारण) रमजान के महीने में रोजदारो को इफ्तार देना 70 गुना सवाब माना जाता है शुक्रवार अलविदा के रोज साठी बाजार में शाम को दावते इफ्तार में सैकड़ो लोग सरीक हुए जिसमें दोनों समुदाय के लोगों ने हि मेंस्सा लिया इस मौके पर उपस्थित रियाजुल उलूम मदरसा साठी के इमाम मुस्ताक मौलाना ने बताया कि रोजेदारों को इफ्तार कराना काफी सवाब कमाने के बराबर है।

रोजेदार खुदा के नेक बंदे होते हैं रोजदार अपने भूख और प्यास को बर्दाश्त कर खुद की इबादत में मुस्गुल रहते हैं रोजेदार कि एहतराम करना एक बहुत बड़ी नेकी का कार्य होता है उन्होंने कहा कि रमजान के महीने में जो बंदा सही दिल से खुद की इबादत करता है उसके सारे गुनाह खुद माफ कर देते हैं यह महीना रमजान का पवित्र महीना माना गया है।

हम सबको अल्लाह ताला के बताए रास्ते पर चलने का अमल करना चाहिए मौके पर जिला पार्षद कलीम गफ्फार व्यवसायी हफिज उर्फ छूडी बैठा धीरज शाह प्रमोद कुमार सोनी दीपक रावत मोहम्मद हारुन इरशाद आलम समीद आलम सहित दोनों समुदाय के सैकड़ो लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *