बेतिया: न्यूज़ ब्यूरो वकीलूर रहमान खान नवलपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिसवा भूमिहार के स्थान पर अज्ञात अपराधियों द्वारा संध्या 7:00 बजे भारत फाइनेंस इन्कुजन लिमिटेड कंपनी कर्मी को हथियार के बल पर एक लाख बाईस हजार नगद व मोबाइल तथा टैब की लूट की गई थी। जिस कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, बेतिया (पश्चिमी चंपारण) द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, बेतिया के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। जिसका तत्काल उद्भेदन नहीं हो सका था।
टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक के लगातार दिशानिर्देश में कांड का उद्भेदन हेतु तकनीकी एवं मैनुअल तरीके से प्रयास किया जा रहा था। इसी क्रम में सूचना प्राप्ति हुई कि कांड में संलिप्त अपराधी पुनः किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपना मंसूबा बना रहे थे, सूचना के आलोक में टीम द्वारा शनिचरी ओ.पी. के सिकटा वुजा गांव में छापेमारी की गई जहां कांड में संलिप्त अपराधी प्रकाश ठाकुर एवं प्रभाकर ठाकुर को रंगे हाथ लोडेड पिस्टल एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। इनके द्वारा कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई, और बताया गया कि इनके गिरोह मनोज साह ग्राम सेहड़वा थाना योगापट्टी, एवं अन्य के साथ मिलकर कोई लूट कांड किए गए हैं, दिनांक 5 अप्रैल 2021 को भी बेतिया शहर में बड़ी कैश लूट को अंजाम देते हुए इकट्ठा कर योजना बनाए हैं।
इनके निशानदेही पर छापेमारी दल द्वारा मनोज शाह के घर पर छापेमारी की गई, वही मनोज साह के घर से एक ऑटोमेटिक लोडेड पिस्टल सहित तीन अग्नेयास्त्र एवं गोली, दाब, डाईगर, छुरा, मोबाइल एवं टाइप के साथ गिरफ्तार किया गया।जिसके बाद मनोज साह के घर के आसपास के ग्रामीण मिलकर महिलाओं को आगे कर पुलिस बल पर हमला करने का प्रयास किया गया, जिस दौरान मनोज साह भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, इस संबंध में अलग से दस नामजद एवं 20-25 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है, तथा उक्त कांड में दो नामजद अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है।
जिनमें अयोध्या साह, उम्र लगभग 50, व रामेश्वर साह, उम्र 51 वर्ष है, पुलिस द्वारा नवलपुर थाना क्षेत्र में हुये। लूट कांड का उद्भेदन कर लिया गया है वही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत किया जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्त प्रकाश ठाकुर उम्र 33 वर्ष, प्रभाकर ठाकुर उम्र लगभग 29 वर्ष, दोनो के पिता सुरेश ठाकुर साकिन सिकटा कला, थाना शनिचरी ओ.पी., जिला पश्चिमी चंपारण के हैं।