लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं ऐतिहासिक मीना बाजार के व्यवसायिक।

लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं ऐतिहासिक मीना बाजार के व्यवसायिक।

Bihar West Champaran

बेतिया: न्यूज़ ब्यूरो वकीलूर रहमान खान, स्थानीय जिले का सुप्रसिद्ध मीना बाजार मार्केट कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ एजाज अहमद ने कहा कि बेतिया पश्चिम चंपारण का ऐतिहासिक मीना बाजार चंपारण सत्याग्रह, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी , कस्तूरबा गांधी , डा0 राजेंद्र प्रसाद, आचार्य कृपलानी, पीर मोहम्मद मुनीश, शेख गुलाब, संत राऊत, भगत सिंह, राजगुरु ,सुखदेव ,चंद्रशेखर आजाद एवं मीना बाजार के स्वतंत्रता सेनानियों का देश की स्वाधीनता का ऐतिहासिक मीना बाजार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है!

जीवन से मृत्यु तक की आवश्यकता के पूर्ति करने वाला ऐतिहासिक मीना बाजार में लगभग 2200 सौ से ज्यादा दुकाने है! प्रशासनिक एवं सामाजिक उदासीनता के कारण ऐतिहासिक मीना बाजार अपना गौरव होता चला जा रहा है ! वर्तमान समय में मूलभूत नागरिक सुविधाओं जैसे पार्किंग बैंकिंग श्रृंगार साधन जैसे विभिन्न सुविधाओं के अभाव में ऐतिहासिक मीना बाजार अपना गौरव खोता चला जा रहा है! मीना बाजार के व्यवसाय डॉक्टर शाहनवाज अली कौशर अली खान विजय कुमार यादव मुकेश कुमार का कहना है कि दशकों से जलजमाव एवं आर्थिक कठिनाई के कारण मीना बाजार के व्यापारी अपने अस्तित्व के जंग लड़ रहे हैं! अब तो आलम यह है साल के 12 महीनों में सिर्फ 4 महीने ही व्यापार चलते हैं।

सरकारी एवं आर्थिक सहयोग के अभाव में बरसों से ऐतिहासिक मीना बाजार के व्यापारियों का व्यापार घाटे में चल रहा है !पिछले वर्ष लॉकडाउन एवं कोरोना वायरस संक्रमण ने इन की कमर तोड़ दी है !त्योहारों एवं लगन के सारे सामान रखे के रखे रह गए ! पिछले वर्ष महाजनों का कर्ज को झुकता नहीं कर पाए !इस साल की उम्मीद थी प्रकृति ने ऐसा किया कि ऐतिहासिक मीना बाजार की व्यवसायियों का कमर तोड़ दिया! आर्थिक तंगी के कारण जीवन की जंग रोजाना लड़ना पड़ रहा है! अधिकतर दुकानें महीनों से बंद है !

इस अवसर पर मीना बाजार मार्केट कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ एजाज अहमद एवं विभिन्न व्यवसायियों ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी चंपारण सत्याग्रह चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव सुभाष चंद्र बोस एवं चंपारण सत्याग्रह में अहम भूमिका निभाने वाले व्यापारियों के वंशज आर्थिक तंगी में जी रहे हैं !सरकार को चाहिए कि इस दिशा में ठोस कदम उठाए ताकि पश्चिम चंपारण की हृदय स्थली ऐतिहासिक मीना बाजार एवं मीना बाजार के व्यापारियों के जीवन में परिवर्तन लाया जा सके! जिसका सपना वर्षों पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कस्तूरबा गांधी सुभाष चंद्र बोस पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं स्वतंत्रता सेनानियों ने देखा था!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *