रेफरल अस्पताल लौरिया में एचपीसीएल लौरिया द्वारा दिया गया एंबुलेंस बना शोभा की बस्तु।

रेफरल अस्पताल लौरिया में एचपीसीएल लौरिया द्वारा दिया गया एंबुलेंस बना शोभा की बस्तु।

Bihar West Champaran

महज चंद पैसों में होने वाली एंबुलेंस की मेनटेन न होने के कारण एंबुलेंस खराब पड़ी है।
लोरिया संवादाता उमेश ठाकुर की रिपोर्ट स्थानीय अस्पताल प्रशासन अगर इस एंबुलेंस को मरम्मत करा दे तो लौरिया क्षेत्र के लोगों को होगी सहुलियत।
अभी एक ही एंबुलेंस के सहारे चल रहा है लौरिया अस्पताल जिसके जिम्मे प्रसव सहित सभी आकस्मिक सेवा है।
अस्पताल में ईलाज के दौरान रेफर किए जाने पर लोग प्राईवेट गाड़ी से बेतिया जाने को है मजबुर।
मनमाना किराया वसूलते हैं प्राईवेट गाड़ी वाले।
सामाजिक कार्यकर्ता जीतु पांडेय ललन शुक्ला अमन मिश्रा शिवपुजन राम रीतेश कुमार शशि शेखर आदि ने जिला पदाधिकारी बेतिया से इस संबंध में ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसे मरम्मत कराने की मांग की है अौर साथ ही यह भी मांग की की अगर विभाग सक्षम नहीं हो तो इसे हमलोग के जिम्मे सौंपा जाए ताकि हमलोग इसका मरम्मत कराकर एंबुलेंस को लौरिया के रोगी को आकस्मिक सेवा हेतु उपलब्ध करा सके।
वहीं इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अब्दुल गनी ने बताया की खराब एंबुलेंस की मरम्मत हेतु विभाग को पत्र लिखा गया है।
वहीं लौरिया में एंबुलेंस की कमी को लेकर आमजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एंबुलेंस के खराब होने की सुचना पर छात्र नेता शशि कुशवाहा हिंमाशु पासवान मिथिलेश सिंह आदि ने भी मरम्मत कराने की मांग जिला प्रशासन से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *