बेतिया शिक्षा: संवाददाता अमर कुमार, भारी बारिश के बावजूद भी लोगो ने कोरोना के वैक्सिन लेने के लिए प्रखंड में कार्यरत सात केंद्रों पर भीड़ उमड़ पड़ी।देर शाम तक टीकाकरण का कार्य चलता रहा।इस दौरान विभिन्न केंद्रों पर कुल1996 लोगो को कोरोना का टीका लगाया गया है।लोगो का उत्साह देखने लायक था।जिलापदधिकारी के निर्देश पर कोरोना टीका दिवस के तहत आयोजित टीकाकरण केंद्रों पर मेडिकल कर्मचारियों के द्वारा अधिक मेहनत कर लोगो को टीका लगाया गया।मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न केंद्रों पर 45वर्ष से अधिक लोगो को कोरोना का पहला टीका 263लोगो को लगाया गया।
60 वर्ष से अधिक उम्र वाले 25लोगो को पहला टीका लगाया गया है।उसके बाद 18 से 45 वर्ष तक के 1708 लोगो को कोरोना का पहला टीका लगाया गया है। जानकारी देते हुए बीडीओ मीरा शर्मा ने बताया कि कुल टीकाकरण कार्य मे 1286 पुरुषों व 710 महिलाओं ने टीका केंद्रों पर आ कर टीका लगवाया।उन्होंने बताया कि प्रखंड को 1200लोगो को वैक्सिन लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था।लोग आते गए और उन्हें टीका दिया भी गया।
गौरतलब हो कि प्रखंड में तेज हवा के साथ रुक रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश होने के बाद भी लोगो ने उत्साह के साथ कोरोना वैक्सिन लिया।यह तारीफ के काबिल है।हालांकि प्रखंड प्रशासन के मुस्तैदी के कारण ही लक्ष्य से डेढ़ गुना लोगो ने टीकाकरण कार्य मे बढ़ चढ़ कर भाग लिया।हालांकि इस टीका दिवस में प्रखंड और अंचल प्रशासन की कड़ी मेहनत रंग लाई, और टीका दिवस सफल रहा।
एक महिला प्रखंड बिकाश पदाधिकारी ने जी तोड़ मेहनत कर इस मुहिम को सफल बनाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दिया था।टीका दिवस को सफल बनाने के लिए एक टीम भी गठित की गई थी।इस टीम में अंचलाधिकारी मनीष कुमार, एसएसबी के निरीक्षक राजनंदन कुमार,सिकटा थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो,बलथर के राजेश कुमार झा, गोपालपुर के राजरूप राय, कंगली के पीके समर्थ,और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ म0 नजीर शामिल रहे।