बेतिया / सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट, सिकटा बारिश रुकने का नाम नही ले रही है।ऐसे में बाढ़ से प्रखंड की स्तिथि खराब है।जिधर नजर जा रही है, पानी का सैलाब देखने को मिल रही है।शुक्रवार को प्रखंड में 168.8एमएम बारिश रिकार्ड की गई है।एक बार फिर से सिकटा-बेतिया मुख्य सड़क मार्ग पर पानी चढ़ गया है।
पानी गोपालपुर से घोघा के करीब तक चढ़ा हुआ है।मिली जानकारी के मुताबिक पानी एक से दो फुट तक बह रहा है।पानी मे लगातार बृद्धि हो रही है।जिससे कि जिला मुख्यालय एवं नरकटियागंज अनुमंडल से आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो गया है ।हालांकि प्रखंड की बात करे तो सिकटा के बर्दहि, धर्मपुर, सिकटा गांव, सूर्यपुर, बलीरामपुर, मंगल पुर, एकडरी, मैनपुर, सोनबरसा, पुरैना कदमवा, बिरइठ,
गोपालपुर, बैसख्वा, डुमरा, पुरैनिया, सडकिया टोला, कंगली, मसवास, सुगहा भवानीपुर, समेत कई गांव बाढ़ की चपेट में है।बाढ़ के पानी से कई गांव का संपर्क एक दूसरे से टूट गया है।संवाद प्रेषण तक बाढ़ के पानी मे बृद्धि की संकेत मिल रही है।अगर बाढ़ के पानी मे और बृद्धि हुई तो स्थिति भयावह हो सकती है।ऐसे में अंचल प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर जमाये हुए है।सीओ मनीष कुमार ने बताया कि भारी बारिश से जनजीवन तो प्रभावित हुआ है।टीम बाढ़ की स्थिति पर नजर रखे हुए है।