अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने प्रखंड क्षेत्र के रासायनिक खाद एवं बीज के भंडारों  का किया औचक निरीक्षण!

अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने प्रखंड क्षेत्र के रासायनिक खाद एवं बीज के भंडारों का किया औचक निरीक्षण!

Bettiah Bihar West Champaran
अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने प्रखंड क्षेत्र के रासायनिक खाद एवं बीज के भंडारों  का किया औचक निरीक्षण!

सिकटा  संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!
सिकटा( पचमी चंपारण) अनुमंडल कृषि पदाधिकारी  अनवीश कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के  कई रसायनिक खाद व बीज भंडरों का औचक निरीक्षण किया। मुख्यालय में मात्र दो दुकानें ही खुली थी। अन्य दुकानों में ताला लटका था। निरीक्षण में पहुंचने से पहले ही दुकानदारों को इसकी भनक बिचौलियों के माध्यम से लग गई थी।

जिसे लेकर अधिकतर दुकानें बंद हो गई थी। वैसे अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने सिकटा के अलावे बलथर के दो व बैशखवा के चार खाद व बीज दुकानों का निरीक्षण किया। एसएओ ने बताया कि सिकटा बाजार में किसान बीज भंड़ार व जनता इंटरप्राइजेज खुला हुआ था। जिसकी जांच की गई। इनके पंजी संधारण नियमानुसार नही थे। इसे सुधार करने के लिए मौखिक रूप से आदेशित किया गया। संचिका संधारण में गड़बड़ी को लेकर इनके विरूद्ध कागजी कार्रवाई होगी।

वही सब्जी मंडी के गुप्ता बीज भंड़ार, मनोकामना बीज भंड़ार, स्टेशन रोड़ के रिद्धी सिद्धि खाद व बीज भंडार, श्रीराम बीज भंडार, भौंरा के जनता खाद भंडार बंद पाया गया। एसएओ ने कहा कि इन दुकानों को सुबह आठ से शाम छः बजे तक खोलने का नियम है। इनके बंद रखने से किसानों के उद्देश्यों की पूर्ति नही हो रही है। इस वजह से इनके विरूद्ध कार्रवाई होगी।

बलथर व बैशखवा के दुकानों गडबड़ी नही मिली। एसएओ ने बताया कि किसानों को सरकारी दर पर खाद व बीज नही मिलने की शिकायत मिल रही थी। जिससे लेकर औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करने की जानकारी दुकानदारों को पहले ही कैसे मिली इसकी जांच कराई जायेगी। मौके पर कृषि विभाग के डाटा इंट्रीऑपरेटर विकास कुमार, कृषि समन्वयक मनोज कुमार, एसएमएस राजेश कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *