हिंदी सिनेमा स्पेसल 26 की तरह दे रहा था घटना का अंजाम।
पूर्वी चंपारण/ गिरफ्तार फर्जी एसपी अमोल के पास से पाँच लाख साठ हजार रुपया,फर्जी आई कार्ड,फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर,फर्जी परमिशन लेटर, सीबीआई का फर्जी सील,सीबीआई एसपी का फर्जी मोहर,भारत सरकार का फर्जी मोहर, पूर्व मुख्यमंत्री का फर्जी पत्र,सीबीआई का सीलबन्द लिफाफा हुआ बरामद….गिरफ्तार फर्जी सीबीआई एसपी नवीन चन्द्र झा मोतीहारी के गोविन्दगंज थाना के राजेपुर का रहने वाला है।