फंदे से झूलता मिला सरिसवा के छात्र का रघुनाथपुर मोतिहारी स्थित लॉज में शव।

फंदे से झूलता मिला सरिसवा के छात्र का रघुनाथपुर मोतिहारी स्थित लॉज में शव।

Bettiah Bihar West Champaran लौरिया

मामले में लॉज मालिक सहित चार दोस्त  आरोपित।

मृतक के पिता के आवेदन पर हुई प्राथमिकी दर्ज, शव पहुचते ही परिजन हुए बेहोश।

मझौलिया संवाददाता संजय पांडे की रिपोर्ट

बेतिया/ ममझौलिया-मैट्रिक की परीक्षा देने गए मझौलिया थाना क्षेत्र के सरिसवा बाजार तेलिया पट्टी वार्ड नं 8 निवासी किशोरी साह के 16 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार का शव पूर्वी चंपारण जिले के रघुनाथ पुर ओ पी थाना क्षेत्र स्थित एक लॉज में फंदे से झूलता हुआ पुलिस ने बरामद किया ।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया ।

सरिसवा स्थित मृतक के घर पर शव आते ही कोहराम सा मच गया ।माता तारा देवी बार बार छाती पिटती हुई बिलाप कर रही थी कि हमार करेजउ कहा गइलन हो ।कौन दुस्मनवा हमरा लाल के मुआ देलक ।वही भाई कुंदन कुमार ,पिंटू कुमार पिता किशोरी साह आदि परिजनों के विलाप से सारा वातावरण शोकाकुल हो गया है।

मृतक के पिता किशोरी साह ने रघुनाथ पुर ओ पी में एक आवेदन देकर पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाना स्थित लौकाहा गांव निवासी रामाकांत प्रसाद के पुत्र दिपू कुमार रितिक कुमार अभिषेक कुमार तीनो सगे भाई तथा नोनेया चौबे टोला थाना पहाड़पुर निवासी ध्रुव प्रसाद के पुत्र अंकित कुमार समेत रघुनाथपुर पीपल चौक गंडक रोड स्थित लॉज के मालिक विशाल कुमार सिंह पिता संतोष सिंह
को आरोपित किया है।

इस संदर्भ में रघुनाथ पुर ओ पी के थानाध्यक्ष ने बताया की कांड का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।बहुत जल्द इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा ।बताते चले कि मृतक मैट्रिक का परीक्षा देने गया था तथा आरोपित चारो उसके दोस्त थे जो उसके घर सरिसवा बराबर आया जाया करते थे ।इस घटना ने सरिसवा बाजार को झकझोर दिया है।तथा समस्त सरिसवा शोक में डूबा हुआ है।
इधर इस संदर्भ में आरोपितों का पक्ष प्राप्त नहीं हो सका है,।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *