तीन थानाक्षेत्र में लगा जनता दरवार, निपटाए गए मामले।

तीन थानाक्षेत्र में लगा जनता दरवार, निपटाए गए मामले।

Bihar West Champaran सिकटा

सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट,

बेतिया/सिकटा- सरकार चाहती है कि कही विवाद नही हो, लोगो मे आपसी भाईचारा और सौहार्द बना रहे।तभी सामाजिक विकास संभव होगा और विकास की गति बढ़ेगी।उक्त बातें अंचलाधिकारी मनीष कुमार ने कही।वे सिकटा थाने में आयोजित जनता दरवार को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।

थानाक्षेत्र से भूमि विवाद के एक मामले का निष्पादन दोनों पक्षों के सहमति के बाद किया गया।वही एक विवादित मामले का निपटारा अगले जनता दरवार में किया जाएगा।उधर बलथर थाने में आयोजित जनता दरवार में दो मामले आये।चार मामले मौखिक तौर पर सुलझा दिए गए।थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने फरियादियों से कहा कि आप सब एक ही परिवार के सदस्य है।थोड़ी थोड़ी बातों के लिए आपस मे झगड़े नही।

जहाँ तक संभव हो विवाद से बचे।समस्या का हल जब भी निकलेगा, वह होगा आपसी तालमेल व सहयोग का।थानाध्यक्ष ने बताया कि दो मामलों में अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है।उधर कंगली में जनता दरवार का आयोजन किया गया।जहाँ जनता दरवार में आये लोगो की समस्या सुनी गई।इसदौरान राजस्व अधिकारी राहुल कुमार,कंगली थानाध्यक्ष पीके समर्थ, सिकटा थाना के अनि बेचू राम, अंचल निरीक्षक विजय कुमार, समेत कई अन्य फरियादी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *