सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट,
बेतिया / सिकटा -सरकार सभी गरीबों को खुद का आशियाना देगी। इसके लिए काम चल रहा है।वैसे भूमि को चिन्हित करने का काम चल रहा है। इसी कड़ी में जगरनाथपुर पंचायत के मैनपुर गांव में एक भूमिहीन परिवार को तीन डिसमिल जमीन मुहैया कराई गई है।
मुस्लिम मियां की पत्नी आमना खातून को यह जमीन राजस्व अधिकारी राहुल कुमार ने भूमि प्रमाण पत्र दिया।
अंचलाधिकारी मनीष कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पीपी के माध्यम से दिए गए तीन डिसमिल भूमि पर अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इनको आवास दिया जाएगा।
उधर सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए भूमि के बाद खुशी का इजहार करती आमना खातून ने कहा कि अब खुद का आशियाना भी होगा।सरकार गरीबों के लिए बहुत कुछ कर रही है।इस मौके पर प्रभारी अंचल निरीक्षक बिजय कुमार समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।