चनपटिया में जीविका दिदियो द्वारा पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन।

चनपटिया में जीविका दिदियो द्वारा पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन।

Bettiah Bihar West Champaran चनपटिया
चनपटिया में जीविका दिदियो द्वारा पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन।

चनपटिया संवाददाता मुख लाल महतो की रिपोर्ट

बेतिया / चनपटिया -जीविका एवं पशुपालन निदेशालय के संयुक्त तत्वाधान में चनपटिया प्रखंड के अंतर्गत जीविका द्वारा आज एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम-लक्ष्मीपुर कौवाहां, उच्च विद्यालय के समीप , पंचायत-चारगाहा, चनपटिया में किया गया जिसमें कुल 250 पशुओं का इलाज निशुल्क किया गया lइस दौरान निशुल्क दवाइयां भी दी गई साथ ही साथ आने वाले गर्मी से कैसे जानवरों को बचाना है उसके बारे में विस्तार पूर्वक भी बताया गया तथा कौन-कौन से हरा चारा खिलाना पशुओं के लिए लाभकारी होगा । एक जानवर को मिनरल मिक्सर पाउडर खिलाने से क्या फायदा है साथ ही साथ पशुओं के बाँझपन का इलाज के बारे में बताया गया । उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि बांझपन के कारण मजबूर होकर पशुओं को कम दामों में बेच देते हैं तदोपरांत बांझपन ग्रसित रोग वाले दुधारू पशुओं का निशुल्क इलाज किया गया ।मौके पर जीविका जिला कार्यालय बेतिया से डॉक्टर अभिषेक कुमार सिंह पशुधन प्रबंधक, डॉक्टर डीपी भगत पशुधन सलाहकार, डॉक्टर अरमान भ्रमणशील पशुपालन पदाधिकारी चनपटिया, ब्रजेश कुमार साह प्रखंड परियोजना प्रबंधक, पुष्प रंजन कुमार क्षेत्रीय समन्वयक, जानकी देवी समुदायिक समन्वयक एवं अन्य जीविका दीदी, कर्मी, कैडर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *