सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट,
बेतिया / सिकटा -स्थानीय बाजार में सामुहिक विवाह समारोह समिति का बैठक आयोजित की गई है।इसकी अध्यक्षता विवाह समिति के अध्यक्ष राजन चौरसिया ने किया।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पिछले वर्ष की तरह ही समिति गरीब अशहाय लड़कियों की शादी कराई जाएगी।
इस बैठक में एक बहुत बड़ा और नया निर्णय लिया गया जिसमें हिंदू लड़कियों के साथ साथ मुस्लिम लड़कियों की भी शादी कराई जाएगी।शादी के लिए तिथि की भी घोषणा कर दी गई है। 9 नवम्बर को हिन्दू समुदाय और 10 नवम्बर को मुस्लिम समुदाय की लड़कियों की शादी कराई जाएगी।
दोनों समुदायों के शादियों में दोनों धर्म के रीतिरिवाजों के साथ ही शादियां सम्पन्न होगी। शादी का पूरा खर्च समिति के द्वारा किया जाएगा।हालांकि समिति के इस प्रयास और पहल की सराहना काफी हो रही है।बैठक में प्रभु प्रसाद कानन, रमेश बर्णवाल, रामजी ठाकुर, गणेश पटवा, रबिन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।