स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन अत्यंत ही महत्वपूर्ण,भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का करें शत-प्रतिशत अनुपालन : जिलाधिकारी।

स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन अत्यंत ही महत्वपूर्ण,भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का करें शत-प्रतिशत अनुपालन : जिलाधिकारी।

Bettiah Bihar West Champaran

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान

बेतिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण ने कहा कि अन्य निर्वाचनों की तरह बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन, 2022 भी अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। सभी कोषांगों के वरीय अधिकारी, नोडल पदाधिकारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता के अनुपालन सहित अन्य दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन, 2022 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना है। सभी अधिकारी तत्परतापूर्वक अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करेंगे। किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। छोटी-छोटी बिन्दुओं को भी अत्यंत गंभीरता से लिया जाय ताकि जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन, 2022 सम्पन्न कराया जा सके। जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में समीक्षात्मक बैठक के दौरान अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि एआरओ भी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये हैंडबुक का गहन अध्ययन कर लेंगे ताकि निर्वाचन की प्रक्रियाओं में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, सफलतापूर्वक निर्वाचन को सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि मतदान एवं मतगणना की सभी तैयारियां ससमय पूरी कर ली जाय।

उन्होंने कहा कि नोमिनेशन से जुड़ी सभी तैयारियां ससमय पूरी कर ली जाय। इस हेतु 2ई शपथ पत्र, प्रपत्र 26 एवं नोमिनेशन के साथ दिये जाने वाले भारत निर्वाचन आयोग का निर्देश का मुद्रण/चेकलिस्ट वगैरह की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। इसी तरह आरओ/एआरओ के लिए मुहर, नेम प्लेट, घड़ी, वीडियोग्राफर, मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति आदि की व्यवस्था कर ली जाय।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निदेश दिया कि निर्वाचन हेतु कर्मियों की प्रतिनियुक्ति, प्रशिक्षण आदि की समुचित व्यवस्था की जाय। मतपेटिका का आकलन करते हुए उपलब्धता सुनिश्चित किया जाय। साथ ही कम्यूनिकेशन प्लान की तैयारी, पीसीसीपी का गठन, मतदान केन्द्रों पर दिवाल लेखन, मतपत्र मुद्रण की व्यवस्था, कंट्रोल रूम, स्कूटनी सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं ससमय कर ली जाय।

उन्होंने निदेश दिया कि स्थानीय प्राधिकार के कार्यपालक पदाधिकारी मतदाता सूची की पुनः अच्छे तरीके से जांच कराना सुनिश्चित करेंगे। मतदाता सूची में नाम, क्रमांक, वर्तनी आदि की सूक्ष्म तरीके से जांच करते हुए आज शाम तक मतदाता सूची की शुद्धता का सर्टिफिकेट कार्यकारी विभाग को उपलब्ध करान सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, मो0 गजाली, अपर निर्वाचन पदाधिकारी, मो0 अशरफ अफरोज सहित विभिन्न कोषांगों के वरीय अधिकारी/नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *