13 वर्षीय किशोर की हत्या में पांच नामजद पर प्राथमिकी की हुई दर्ज।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
सिकटा(पच्छिम चम्पारण)
सिकटा थाना क्षेत्र के, मंगलपुर गांव के शहर में एक 13 वर्षीय किशोर की हत्या का मामला सामने आया है।
मृतक की पहचान मंगलपुर गांव निवासी,संजय कुमार के पुत्र,अंकित कुमार के रूप में की गई है। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस से घटनास्थल पर पहुंचकर शव कोअपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दी है। इस घटना में मृतक के चाचा नवीन कुमार ने सिकटा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कर भतीजे की साजिश के तहत निर्मम हत्या आरोप लगाया है।इस घटना में सम्मिलित पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है।
