गिरफ्तार तस्कर. मझौलिया थाना क्षेत्र के राजाभार् गांव का स्थाई निवासी है।
मझौलिया संवाददाता संजय पांडे की रिपोर्ट,
बेतिया / मझौलिया- मझौलिया पुलिस ने गस्ती के क्रम में पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र की तरफ से मझौलिया थाना क्षेत्र की तरफ आ रहे बाइक सवार को पुलिस ने धर दबोचा।
उक्त युवक की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के राजाभार पंचायत वार्ड नंबर 2 निवासी अर्जुन साह के पुत्र दिनेश साह के रूप में की गई है।
उक्त जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष ने दी। उन्होंने बताया कि दिनेश साह के विरुद्ध 20b 2a एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिनके पास से लगभग 64 ग्राम गांजाभ् बरामद किया गया है। छापामारी दल का नेतृत्व प्रशिक्षु दारोगा अनुज कुमार द्वारा किया गया।