विधायक ने किया आर्यनगर और बलथर गांव का दौरा, पीड़ित परिवारों से जाना हाल, गांव में अभी भी पसरा है मातमी सन्नाटा

विधायक ने किया आर्यनगर और बलथर गांव का दौरा, पीड़ित परिवारों से जाना हाल, गांव में अभी भी पसरा है मातमी सन्नाटा

Bettiah Bihar West Champaran बैरिया मझौलिया

सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!

बेतिया / सिकटा- छलकते दर्द और आंसुओ के सैलाब के साथ पुलिसिया जुर्म की कहानी बयाँ कर फफक पड़ी आर्यनगर गांव की मुसमात महिलाएं।गांव में महिलाएं ही बची है।पुरूष गांव छोड़कर चले गए हैं।घरों में लटके तालों के बीच शुक्रवार की सुबह पहुचे विधायक बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने आर्यनगर और बलथर गांव पहुचे।वहाँ पर पहुचे विधायक भौचक रह गए जब गांव के 99 प्रतिशत लोग अपने मवेशियों के साथ घरबार छोड़कर कही और शरण लिए हुए है।पुलिस की दमनकारी नीति के कारण दोनों गांवों के लोग अपना जीवन कही और बिता रहे है।

आंसुओं के उमड़ते सैलाब के बीच आर्यनगर गांव की पोलियो की शिकार मु0 फातमा खातून ने विधायक से अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा किपुलिस ने उन्हें घसीट घसीट कर मारा, भद्दी भद्दी गालियां दिया।कुसुम देवी ने बताया कि पुलिस जबरदस्ती पकड़ कर ले गई।सुजनैरा खातून ने बताया कि पुलिस के डर से रात भर खेत मे सो रही हु।सहबानी खातून, हसन तारा खातून महंत शर्मा, देवशरण साह, लतिफन खातून समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि बिना वजह गांव के निर्दोष लोगों को भी फसाया जा रहा है।पीड़ितों ने विधायक से इस पर पहल करने का मांग किया।जवाब में विधायक श्री गुप्ता ने लोगो से अपील किया कि आप सब यहाँ से भागे नही।सब कोई अपने अपने घरों में रहे।घटना घटी है।

जो दोषी है उसपर कार्यवाई होगी।निर्दोष को बिना वजह फसाया जा रहा है।यह गलत है।इस पर कार्यवाई हो रही है।विधायक श्री गुप्ता ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि आर्यनगर और बलथर गांव में घटी घटना अंग्रेजी हुकूमत की याद दिला दे रही है।उस समय पुलिस के खिलाफ कोई जनता आवाज उठाती थी तो अंग्रेजी हुक्मरान गांव के गांव को तबाह कर देती थी।बलथर में घटना घटी है।दोषियों पर पुलिस कार्यवाई करे, लेकिन निर्दोषों को फसाना बंद करे।

।।दोनों गांव में जनजीवन सामान्य हो पुलिस प्रशासन इसके लिए माइकिंग करा कर लोगो को भरोषा दिलवाए की इस घटना में निर्दोष को नही फसाया जाएगा।विधायक श्री गुप्ता ने कहा कि इस घटना की उच्चस्तरीय न्यायायिक जांच हो इसके लिए विधानसभा में आवाज उठाई गई है उस पर भी काम हो रहा है।विधायक ने पुलिस दमनकारी बंद कर निर्दोषों को बरी कराने का मांग भी प्रशासन से किया है।कहा कि जदयू भाजपा के शासन काल मे मोब्लिंचिंग की घटना घट रही है।

यह घटना भी इसी तरह की है।जो भी व्यक्ति इस घटना में शामिल हो मोब्लिंचिंग की राजनीति कर रहे है उन पर कड़ी कार्यवाई होनी चाहिए।इसमे सरकार का सह भी पुलिस प्रशासन को मिल रहा है।जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए घातक है।जदयू भाजपा शासन में पुलिस कस्टडी में मौत की घटना आम हो गई है।विधायक ने कहा कि अभी एमएलसी चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है।चुनाव खत्म होते ही एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगाऔर भाजपा जदयू गठबंधन की सरकार के गलत नीतियों का पर्दाफाश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *