चनपटिया संवाददाता मुख लाल महतो की रिपोर्ट।
बेतिया / चनपटिया! स्थानीय प्रखंड अंतर्गत बनकट में जीविका कर्मियों द्वारा आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कर धरती को हरा भरा बनाने के लिए संकल्प लिया। साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली गयी।
उपस्थित जीविका कर्मियों ने वर्ष में कम से कम एक पेड़ लगाने व देखभाल करने, तालाब, नदी व पोखरे को प्रदूषित नहीं करने, आवश्यकता अनुसार ही बिजली संचालित उपकरण का प्रयोग करने, कूडा, कचरा कूड़़ेदान में डालने, प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने, पशु पक्षियों के प्रति प्रेम का भाव रखने, नजदीक का काम पैदल या साइकिल से करने, कागज का अनावश्यक उपयोग नहीं करने की संकल्प ली।
बताया कि पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़-पौधों का होना आवश्यक है। साथ ही अगर जीवन में एक पेड़ भी लगाया जाए और उसकी देखभाल की जाए तो पर्यावरण पर मंडरा रहे संकट को दूर किया जा सकता है।साथ ही हमारे देश भारत में पृथ्वी जिसे मां का रूप माना गया है, उसकी रक्षा, संरक्षण हर पीढ़ी का दायित्व है।
विश्व पृथ्वी दिवस हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है, ये एक दिन ऐसा मौका होता है, जब करोड़ों लोग मिलकर पृथ्वी से जुड़ी पर्यावरण की चुनौतियों जैसे कि क्लाइमेट चेंज, ग्लोबल वार्मिंग, प्रदूषण और जैवविविधता संरक्षण के लिए प्रयास को लेकर पहले से ज्यादा जागरूक होते हैं। वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण का यह मुहिम जीविका दीदियों के द्वारा आगे जारी रहेगी ।
इस मौके पर श्री ब्रजेश कुमार साह प्रखंड परियोजना प्रबंधक, गोपाल मंडल क्षेत्रीय समन्वयक, जानकी देवी सामुदायिक समन्वयक, साकेत सुमन सामुदायिक समन्वयक, दीपलाल कुमार सिएफ, गणेश साह ओबी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।