सुखाड़ देख किसानों ने खुले आसमान में सामुहिक रूप से नमाज अदा कर वर्षा ‌के लिए मांगी दुआ।

सुखाड़ देख किसानों ने खुले आसमान में सामुहिक रूप से नमाज अदा कर वर्षा ‌के लिए मांगी दुआ।

Bettiah Bihar West Champaran

सुखाड़ देख किसानों ने खुले आसमान में सामुहिक रूप से नमाज अदा कर वर्षा ‌के लिए मांगी दुआ।

साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

साठी(पच्छिम चम्पारण) कहीं बारिश और बाढ से लोग कराह रहे हैं तो कहीं सुखे की मार झेल रहे किसान अब ऊपर वाले से बारिश के लिए दुआ मांग रहे है ताजा उदाहरण राजाराम हाईस्कूल के क्रिकेट मैदान में मुस्लिम समुदाय ने बारिश के लिए इस्तिस्का की दो रेकआत नमाज अदा किया और अल्लाह से रहमत की बारिश बरसा दे दुआ की इस नमाज को अता करने के लिए मदरसा रियाज उल उलूम के इंतजामिया ने साठी क्षेत्र के सभी गांव में खबर पहुंचाई की बारिश नहीं हो रही है इसके लिए बुधवार की सुबह राजाराम हाई स्कूल के क्रिकेट मैदान में इकट्ठा होकर नमाज़ पढ़ी जाएगी वहीं बुधवार को क्षेत्र के सभी लोग राजाराम हाई स्कूल के क्रिकेट मैदान में इकट्ठा हुए इस दौरान मदरसा की मौलाना सुलैमान ने अपने बयान में कहा कि यह नमाज विशेष रूप से उसी समय पढ़ी जाती है जब लंबे समय तक बारिश न होने से सुखे जैसा स्थिति उत्पन्न हो जाए । वही नमाज के समय बड़ी संख्या में बुजुर्ग नौजवान बच्चे इकट्ठा हुए। जहां मदरसा की करी मुदस्सिर ने तय समय पर नमाज पढ़ाई और हाथ उठाकर सभी ने अपने गुनाहों की अल्लाह से माफी मांगते हुए बारिश होने के लिए दुआ मांगी या अल्लाह बारिश रहमत की बरसा हम सभी के खेतों को हरा भरा कर दे क्रिकेट मैदान गमगीन दुआओं से गूंजता रहा लोग रोते रहे अल्लाह से माफी मांगते बारिश के लिए मिन्नतें करते देखे गए । वहीं इसमें शामिल राजद के वरिष्ठ नेता मजहर आलम धरमपुर, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रौनक हुसैन ,कारी हिफजुर रहमान , कारी शोहराब ,आदि ने बताया कि यह नमाज पूरी ईमानदारी और उम्मीद के साथ अदा की गई ताकि इलाके में जल्द बारिश हो और सूखे की स्थिति से राहत मिली स्थानीय लोगों ने कहा कि बारिश नहीं होने से परेशान जनता को अब केवल ऊपर वाले की रहमत का सहारा है इलाके में सुख की मार झेल रही जनता अब ऊपर वाले से ही फरियाद कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *