सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट,
सिकटा (पश्चिमी चंपारण) गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाई के दौरान गोपालपुर पुलिस ने छरदवाली चौक से एक बाइक पर लदे 27 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान चनपटिया थानाक्षेत्र के फतेहपुर निवासी रवि कुमार (20) के रूप में की गई है।
थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नेपाल की तरफ से एक बाइक पर लाद कर भारी मात्रा में शराब निकल रहा है सूचना पर तस्कर को छरदवाली गांव से गिरफ्तार किया गया।तलासी के क्रम में उसके पास से एक बैग में रखा 27 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब जब्त किया गया।पुलिस ने एक बाइक भी जब्त किया है।मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर को जेल भेज दिया है।