करियर विजन साइंस क्लासेस इस बार फिर रचा हंड्रेड परसेंट रिजल्ट के साथ जितेंद्र कुमार।

करियर विजन साइंस क्लासेस इस बार फिर रचा हंड्रेड परसेंट रिजल्ट के साथ जितेंद्र कुमार।

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया

मझौलिया संवाददाता संजय पांडे की रिपोर्ट,

बेतिया /मझौलिया! परीक्षा फल तो एक कागज का टुकड़ा है छात्र अपने परीक्षा फल को देख कर कोई गलत कदम नहीं उठाएं धैर्य और साहस का परिचय देते हुए अपने मंजिल को प्राप्त करने का प्रयास करें उक्त बातें प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद नूरेन खान ने इंटर का रिजल्ट जारी होने के उपरांतमुख्य बाजार चौक से हरि पकरी रोड जाने वाला मार्ग में अवस्थित साइंस संस्थान के पेरियार विजन क्लासेज के 13 छात्र छात्राओं का शत प्रतिशत रिजल्ट हासिल करने पर उनके
विदाई सह सम्मान समारोह के मौके पर कहीं एसोसिएशन के जिला सचिव सह एमजी पब्लिक हाई स्कूल के डायरेक्टर अब्दुल्लाह उर्फ अरशद सरहदी ने कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार का हौसला बुलंद करते हुए कहा कि मझौलिया में केवल साइंस विषय का संस्था चला कर मझौलिया का नाम रोशन किया है छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि असफलता यह सिद्ध करती है कि सफलता का पूरा प्रयास छात्र-छात्राओं द्वारा मन से नहीं किया गया है पुनः प्रयास करके अपनी मंजिल को हासिल करें वहीं कोचिंग के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार ने मुख्य अतिथियों को सम्मानित करते हुए बताया कि इस वर्ष 13 छात्र-छात्राओं में 11 छात्र छात्राएं साइंस विषय में प्रथम स्थान एवं 2 छात्र छात्राएं द्वितीय स्थान प्राप्त किए है।

क्षेत्र की जनता एवं अभिभावकों का सहयोग मिला तो मैं मझौलिया में साइंस विषय के प्रति एक मिसाल कायम कर छात्रों का उज्जवल भविष्य बनाने का प्रयास करूंगा शत प्रतिशत परीक्षा फल हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं में विजेता कुमारी को 419 स्वाति कुमारी 398 श्वेता कुमारी 403 साक्षी कुमारी 390 रूबी परवीन 388 इसी प्रकार आलिया सिंह अर्चना कुमारी मानस कुमार अमृता कुमारी सलोनी कुमारी पुष्पांजलि कुमारी को प्रथम स्थान तथा सोनी कुमारी और रुचि कुमारी को द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर विद्यालय के शिक्षकों द्वारा मुंह मीठा कराया गया इस मौके पर कोचिंग के शिक्षक देवेंद्र प्रसाद राजकुमार अनीश कुमार मौर्य कुमार पंकज कुमार समेत डायरेक्टर जितेंद्र कुमार उपस्थित थे फोटो भी साथ में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *