बेतिया पश्चिमी चंपारण जिला के नरकटियागंज प्रखंड के साठी थाना क्षेत्र की सोम गढ़पंचायत के वार्ड 10 का है घटना!

बेतिया पश्चिमी चंपारण जिला के नरकटियागंज प्रखंड के साठी थाना क्षेत्र की सोम गढ़पंचायत के वार्ड 10 का है घटना!

Bettiah Bihar West Champaran चनपटिया

चनपटिया संवाददाता मुख लाल महतो की रिपोर्ट!

बेतिया / चनपटिया नरकटियागंज प्रखंड के सोम गढ़ पंचायत में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग प्रीतो का रो-रोकर हुआ बुरा हाल लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख 13 मई को होनी थी लड़के की शादी लेकिन शादी से पहले परमात्मा के यही था तमन्ना तो क्या करेंगे घरवाली 1 मिनट

बेटे की शादी के लिए की गई तैयारी के सारे सामान के साथ उनका अरमान आग में जलकर हो गया राख
घटना बेतिया जिला की नरकटियागंज प्रखंड के साठी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है लेकिन आग लगने से कपड़ा,, जेवरात,, खाने की सामान बर्तन एवं नगदी समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई वही गृह स्वामी कैलाश प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि 13 मई को उनके पुत्र राहुल कुमार का शादी होनी है घर पर बहन बेटी भी आ गई है शादी के सारे सामान भी खरीदारी हो गई।

आग लगने से शादी के लिए खरीदारी किए कपड़े सोने के जेवरात और 50 हजार नगद भी जलकर राख हो गए

वहीं कैलाश प्रसाद कुशवाहा की पत्नी रीता देवी ने बताया कि अचानक आग लगने से पेटी में रखा गया सारा सामान जलकर खाक हो गया जब तक हम लोग आग बुझाने का प्रयास किए तब तक आग के चपेट में सारा सामान जलकर खाक हो गया

ग्रामीण आग लगने की सूचना पर डोर कर घटनास्थल पर पहुंचे तब तक जलकर ग्रामीणों के औसत प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक सारा सामान जलकर हो गया राख

घटना की सूचना पंचायत की मुखिया धुरी कुमार सिंह ने साथी थाना की दी गई सूचना पर साठी थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने गस्ती में दलबल में तैनात दरोगा अब्दुल हाफिज का घटनास्थल पर भेजा तथा स्थिति का जय जा लिया वही बुधवार को इसकी सूचना मुखिया द्वारा अंचलाधिकारी नरकटियागंज राहुल कुमार और प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार को दो अंचला अधिकारी ने बताया कि मामला की जांच कर कर पीड़ित परिवार को सरकारी स्थल और जो भी मदद होगा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *