न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,
मझौलिया( पश्चिमी चंपारण) शनिवार के दिन थाना परिसर में आयोजित संजू के जनता दरबार में दर्जनों मामलों का निष्पादन अंचलाधिकारी सूरज कांत एवं थाना के अवर निरीक्षक सुरेश राव द्वारा किया गया अंचला अधिकारी ने बताया कि आज के जनता दरबार में 7 नए मामले आए हैं जिसके आलोक में विपक्षी को 28 मई को उपस्थित होने के लिए नोटिस दिया गया है।
पूर्व के आधा से अधिक दर्जन मामलों का निष्पादन विपक्षी द्वारा उपस्थित नहीं होने को लेकर किया गया है 4 मामलों में राजस्व कर्मचारी से रिपोर्ट मांगते हुए भूमि पैमाइश करने का निर्देश दिया गया उन्होंने बताया कि महिला अंचल अमीन होने के कारण थोड़ा भूमि पैमाइश में परेशानी हो रही है पुरुष अमीन के लिए अपर समाहर्ता बेतिया को लिखा गया है अंचल निरीक्षक राधेश्याम यादव ने अंचलाधिकारी के समक्ष उपस्थित पक्षों के कागजातों का अवलोकन करते हुए ऑन द स्पॉट मामलों का निष्पादन किया इस संयुक्त जनता दरबार में अंचल निरीक्षक राधेश्याम यादव अंचल लिपिक रामू कुमार विकास कुमार दरोगा सुरेश राव राजस्व कर्मचारी रघुनाथ चौधरी आदि उपस्थित थे।