सिकरहना नदी के किनारे ठोकर निर्माण में अनियमितता का आरोप।

सिकरहना नदी के किनारे ठोकर निर्माण में अनियमितता का आरोप।

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया
सिकरहना नदी के किनारे ठोकर निर्माण में अनियमितता का आरोप।

बोरों में बालू के बजाय मिट्टी भराई कार्य बेरोकटोक जारी।

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,

मझौलिया( पश्चिमी चंपारण) मझौलिया प्रखंड अंतर्गत तिरवाह क्षेत्र के डुमरी पंचायत क्लीनिक चौक तथा महानवा के राजदेव मिश्र के घर समीप सिकरहना नदी के तटबंध पर चल रहे बाढ़ कटाव निरोधक कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है। कटाव स्थल पर हो रहे ठोकर निर्माण कार्य का बोर्ड नहीं लगाया गया है तथा बोरों में बालू के बजाय मिट्टी भराई कर कटाव स्थल पर बिछाया जा रहा है। डुमरी पंचायत के रामदत यादव महनवा के आसपटेल,महमूद्दिन अंसारी,आसमहम्द मियां,मुस्ताक अंसारी आदि ने बताया कि इस कटाव स्थल पर पिछले सात-आठ वर्षों से नदी में बाढ़ आते ही सभी लगाये गये ठोकर ध्वस्त हो जाते हैं।

साथही उससे भी अधिक कटाव देखने को मिलता है। उन्होंने बताया कि बोरों में मिट्टी भराई कार्य से अच्छा होता कि इस ईंट या फिर पत्थर का ठोकर लगाया जाता तो कटाव से बचाव होता। बताते हैं कि तीन रोज पूर्व कटाव स्थल पर कार्य की गुणवत्ता जांच करने पहुंचे एसडीएम ने घटिया निर्माण को देख जेई को अपने देखरेख में कार्य कराने का आदेश दिया। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2007 से इस कटाव स्थल पर प्रत्येक वर्ष ठोकर लगाया जाता है परन्तु कार्य में गुणवत्ता नहीं होने से कटाव उससे भी अधिक हो जाता है। तथा सरकरी राशि का खानापूर्ति कर चंद लोगों के मिलीभगत से लाखों रुपए बंदरबांट कर लिया जाता है। इस संदर्भ में जलसंसाधन विभाग के जेई चंदन कुमार ने बताया कि मिट्टी युक्त बालू से बोरी भराई कर कटाव स्थल पर बिछाया जा रहा है। कहा कि बाढ़ आने से पूर्व दोनों पंचायतों में बाढ़ निरोधक कार्य पूरा हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *