बिहार के मोतिहारी बन गया काश्मीर इतने पड़े ओले की बिछ गई गई बर्फ की चादर।

बिहार के मोतिहारी बन गया काश्मीर इतने पड़े ओले की बिछ गई गई बर्फ की चादर।

East Champaran

रिपोर्ट संतोष राउत, पूर्वी चम्पारण: बिहार में मौसम में एक बार फिर से करवट बदली है। मोतिहारी में तेज बारिश के साथ जमकर ओले पड़े हैं। सुबह सवेरे हुई ओलावृष्टि के बाद हर जगह बर्फ की चादर देखने को मिली है।

मोतिहारी जिले के फेनहारा और पकड़ीदयाल में सबसे ज्यादा ओले पड़े हैं। मंगलवार की सुबह तेज गरज के साथ हुई बारिश और फिर ओले पड़ने के बाद
लोगो ने यहां शिमला का मजा लिया।

मग़र इस मजा से जादा बर्बादी की सजा किसान को मिली ओलावृष्टि की वजह से किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ा है। रबी, तेलहन और दलहन की फसल को ओलावृष्टि की वजह से भारी नुकसान हो गया।

मौसम विभाग में सोमवार को ही यह अलर्ट जारी किया था कि बिहार के कई जिलों में बारिश के साथ ओले पड़ सकते हैं। वही पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के ऊपर बने एक कम दबाव के क्षेत्र के कारण ओलावृष्टि की संभावना जताई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *