11 चरणों में बिहार पंचायत चुनाव, 24 अगस्त को अधिसूचना, 24 सितंबर को होगा पहले फेज़ का मतदान।

11 चरणों में बिहार पंचायत चुनाव, 24 अगस्त को अधिसूचना, 24 सितंबर को होगा पहले फेज़ का मतदान।

Uncategorized

 

पटना/बिहार:- बिहार पंचायत चुनाव -2021 में अपनी-अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हज़ारों प्रत्याशियों के इंतेज़ार की घड़ी समाप्त हुई । मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अनुशंसा की गई तिथियों में चुनाव कराने का प्रस्ताव मंजूर कर दिया गया। आज की बैठक में कुल 17 प्रस्ताव मंजूर किए गए।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने कुल 11 चरणों में चुनाव कराने का प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया था। जिसे स्वीकृति दे दी गई है।

कुल 11 चरणों मे होंगे बिहार पंचायत चुनाव ! पहला चरण
24/09/2021
दूसरा चरण
29/09/2021
तीसरा चरण
08/10/2021
चौथा चरण
20/10/2021
पांचवा चरण
24/10/2021
छठा चरण
03/11/2021
सातवाँ चरण
15/11/2021
आठवाँ चरण
24/11/2021
नौवां चरण
29/11/2021
दसवाँ चरण
08/12/2021
ग्यारहवाँ चरण
12/12/2021 को
यानी कुल 11 चरणों में आयोजित होंगे ।
चुनाव के लिए 24 अगस्त को अधिसूचना जारी होगी और 24 सितंबर को पहले चरण का मतदान होगा ।
मतदान की प्रक्रिया दिसंबर तक चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *