नगर कार्यकारी अध्यक्ष अमजद खान की अध्यक्षता में नगर के वार्ड कमेटी का हुआ गठन।

नगर कार्यकारी अध्यक्ष अमजद खान की अध्यक्षता में नगर के वार्ड कमेटी का हुआ गठन।

Bihar West Champaran

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया, बुधवार 08 जुलाई 2020 को जिला राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष, इफ्तिखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी ने, अमजद खान को राजद के कार्यकरी नगर अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है,इनके मनोनयन के साथ ही इनको आदेश दिया गया है कि पार्टी के कार्य हेतु समर्पित होकर, नगर में पार्टी कार्यकर्ताओं को जोड़ने और उनके प्रति सजग रहने तथा पार्टी के कार्यक्रमों में निश्चित रूप से भाग लेने, पार्टी के आदेशों का पालन करने, पार्टी के नीतियों पर चल कर अपना बहुमूल्य समय देने के लिए सदा तत्पर रहेंगे।

नव मनोनीत, जिला राजद के कार्यकारी नगर अध्यक्ष के पद पर मनोनीत होने पर पार्टी के सभी स्तर के नेताओं ने उनको बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। इनके नगर अध्यक्ष होने से पार्टी के अंदर बहुत मजबूती आएगी तथा युवाओं में एक नई जागृति पैदा होगी, जैसा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी सहमति व्यक्त की है। अमजद खान पूर्व से ही पार्टी से जुड़े हुए हैं और पार्टी के लिए हमेशा सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं,जिला राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष , इफ्तिखारअहमद उर्फ मुन्ना त्यागी ने इन्हें राजद के कार्यकारी नगर अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है।
नगर के वार्ड अध्यक्षों की बैठक को नगर के कार्यकारी अध्यक्ष, अमजद खान की अध्यक्षता में, वार्ड अध्यक्षों का मनोनयन किया गया, मनोनयन उपरांत ,वार्ड अध्यक्षों को यह जिम्मेवारी दी गई कि अपने अपने वार्ड में पार्टी के सक्रिय सदस्य बनाएगें और वार्ड के अंदर पार्टी के कार्यक्रमों, उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाएंगें, वार्ड अध्यक्षों को यह भी आदेश दिया गया कि पार्टी के द्वारा दिए गए आदेशों को सख्ती से अमल करें, पार्टी के कामों में सक्रियता निभाए, इस अवसर पर, जिला अध्यक्ष, इफ्तिखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी के अलावा प्रदेश महा सचिव, प्रभु यादव ,इंद्रजीत यादव व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

    1. इस अवसर पर राजद के जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ,सैयद शकील अहमद, रणविजय यादव, राज देव चौधरी, पार्टी प्रवक्ता शादिक खान, असद देवराज , मुकेश यादव, सोहराब आलम, अल्पसंख्यक के जिला प्रवक्ता, सोहराब आलम कुरेशी, दिलशाद आलम, मुजीबउर रहमान, समेत कई सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे, अध्यक्ष निक्कू कुमार, नगर उपाध्यक्ष ,आसिफ इकबाल, नगर महासचिव, राजीव श्रीवास्तव , शाहिद खान, जाहिद अली , इरशाद अहमद के अलावा राजद के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे, इस अवसर पर, राजद के नगर के
      कार्यकारी अध्यक्ष, अमजद खान ने वार्ड अध्यक्षों से कहा कि आपलोग बिहार सरकार के गलत नीतियों का विरोध करें और महंगाई के विरोध में सक्रिय रहे, साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्य कर्मों का जमकर विरोध करें, इसके साथ इनके द्वारा घोषित कार्यक्रमों ,जो आम जनता को गुमराह करने की होती है, उससे आम जनता के बीच जाकर समझा कर इनकी गलत बयानों की विरोध करें ,ताकि आम जनता के बीच इनकी पैठ को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *