ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: पुलिस प्रशासन ने लौरिया में बुधवार को एक अभियान चलाया, जिसमे बिना मास्क लगाए सड़क पर चलने वालों से जुर्माना वसूल किया है। अभियान का नेतृत्व एसडीएम चंदन चौहान व एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे ने किया। पुलिस प्रशासन बुधवार को लौरिया के प्रभु चौक, शंकर चौक सहित चौक स्थित दुकानदारों से भी जुर्माना वसूला किया। जांच अभियान के तहत सड़क पर बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगो को पकड़कर उनसे जुर्माना वसूला किया गया।
इसी तरह चार पहिया वाहन चालक दो पहिया वाहन चालक साइकिल चालक सहित अन्य की भी जांच की गई है।जांच के दौरान वाहन चालक व वाहन में बैठे लोगों का मास्क चेक किया गया। बिना मास्क लगाए जो भी ब्यक्ति पाया गया, उस ब्यक्ति से पचास रुपए जुर्माना वसूला किया गया। पुलिस प्रशासन की इस तरह के कारवाई से बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगो मे हड़कंप मच गया था। एसडीएम चंदन चौहान ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश के आलोक में जांच अभियान चलाया जा रहा है।
जांच के दौरान बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगो से पचास रुपया का जुर्माना वसूल किया जा रहा है। वही जुर्माना वसूली की रसीद भी उनको दी जा रही है। इसके साथ ही उनको एहतियात के तौर पर मास्क लगाने की हिदायत दी जा रही है। वही एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे ने बताया कि लौरिया के मुख्य मुख्य चौराहों पर बिना मास्क लगाए दुकान संचालन कर रहे दुकानदारों से भी जुर्माना वसूल किया गया है।
वही बीडीओ अजीत कुमार प्रसाद ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी लोगो से मुंह पर मास्क लगाकर बहुत जरूरी पड़ने पर घर से निकलने तथा दुकानदारों को भी मास्क पहनकर दुकान चलाने तथा ग्राहको से भी मास्क लगाकर खरीदारी करने की बराबर अपील की जा रही है।बावजूद लोग लापरवाह बने हुए हैं। जिसको लेकर कारवाही की जा रही है। जांच अभियान टीम में सीओ संजय कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।