नाले व सड़क के अतिक्रमण से शहर में जलजमाव, सभापति ने लिखा डीएम को पत्र।

नाले व सड़क के अतिक्रमण से शहर में जलजमाव, सभापति ने लिखा डीएम को पत्र।

Bihar West Champaran

आबादी के एक तिहाई से भी कम है अतिक्रमणकारी।

फिर भी नगर प्रशासन पर है भारी।

  ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: लाखों की सरकारी राशि के खर्च के बावजूद नप क्षेत्र के नालों व सड़क पर अरसे से काबिज मुट्ठीभर अतिक्रमणकारियों के कारण शहर में जगह जगह जलजमाव है। इसको खत्म करने की कार्रवाई के लिये लिखे पत्र की प्रति नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव को भी भेजी है। सभापति ने बताया कि पूरे नगर परिषद क्षेत्र की जलनिकासी व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिये नाले नालियों की नियमित सफाई व उड़ाही पर लाखों की सरकारी राशि के खर्च की गई है। बावजूद इसके पूरे शहरी क्षेत्र में जगह जगह जल जमाव की स्थिति है। नगर परिषद क्षेत्र में अवस्थित अधिसंख्य नाले नालियों का अतिक्रमण कर मुट्ठीभर दबंग लोगों ने कब्जा कर रखा है। ऐसे अनेक लोग नाले व सार्वजनिक सड़क की सरकारी जमीन का कब्जा कर उसका व्यवसायिक उपयोग तक कर रहे हैं।

डीएम को भेजे पत्र में सभापति  ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि जिला मुख्यालय के अपने शहरी क्षेत्र की कुल आबादी (करीब 1.60 लाख) में से एक फीसदी से भी कम हैं। जिनके विरुद्ध अविलंब कार्रवाई जरूरी है। क्योंकि सामान्यतः बरसात का यह दौर अगस्त से सितंबर तक रह कायम रह सकता है। अतिक्रमणकारियों पर त्वरित कार्रवाई होने से शहर के हजारों जल जमाव पीड़ित परिवारों को राहत मिलेगी। उन्होंने पुनः निवेदन किया है कि कोरोनो महामारी के इस संक्रमण काल में जल जल जमाव की समस्या से शहर में संक्रमण बढ़ने का खतरा और प्रबल हो रहा है। वही जलजमाव के कारण जिलाधिकारी के आदेश पर जारी सेनेटाइजिंग की कार्रवाई पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है।
अपने उक्त पत्र के माध्यम से श्रीमती सिकारिया विनम्र निवेदन किया है कि जिला प्रशासन समस्या की गम्भीरता को देखते हुए टीम बनाकर चिन्हित कर सड़को एवं नालों की जमीन से अतिक्रमण हटवाने का आदेश देने का कष्ट करें ताकि भारी जलजमाव के कारण शहरी क्षेत्र के हजारों परिवारों के साथ जिला मुख्यालय व बाजार में आने जाने वालों सांसत उबारने की अविलंब कार्रवाई करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *