
रिपोर्ट = वकीलुर रहमान खान, बेतिया: नगर के अलफलाह की स्कूल में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रविवार को वार्षिक कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे देख हजारों हजार की संख्या में उपस्थित श्रोता झूम उठे।
तालियों की गड़गड़ाहट से संपूर्ण परिसर गूंज उठा कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा सर सैयद खान के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए एक ड्रामा दिखाया गया।

जिसमें अपने कार्यक्रम के दौरान सर सैयद ने किस प्रकार चंदा मांग कर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना की जिसे दर्शक देख झूम उठे साथ ही साथ स्कूली छात्र-छात्राओं ने इब्लीस मजलिस सूरी और मोबाइल द्वारा खेल रहे बुराइयों तथा भोजपुरी में हास्य कविता और माता-पिता के साथ बच्चों द्वारा कैसा व्यवहार हूं उसे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत किया वहीं विद्यालय में प्रथम वर्ग से उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार द्वारा पुरस्कृत किया गया