यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 94 लाख 50 हजार का जुर्माना वसूला।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
जिला में यातायात पुलिस के द्वारा चलाया गया वाहन चेकिंगअभियान में गत महीने में 6439 वाहन चालकों से 94.50 लाख रुपया जुर्माना वसूला गया है। यातायात डीएसपी,रंजन कुमार सिंह संवाददाता को बताया कि पिछले महीने में 94 लाख 50 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है,जिसमें बिना हेलमेट वाले 4027 वाहन चालकों से 40 लाख 27 हजार,ट्रिपल लोडिंग के 607 बाइक चालकों से 6 लाख 7 हजार,बाइक चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले 4 वाहन चालकों
20 हजार,तेज गति से
884 वाहन चालक वालों से 16 लाख 80 हजार,
बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले 230 वाहन चालकों से वाहन चालकों से,11लाख 50 हजार
जुर्माना वसूल किया गया है।