बगहा कोर्ट में गवाही देने पहुंचे प्रेमी युगल पर हमला, युवती ने परिजनों समेत 12 पर दर्ज कराई एफआईआर!

बगहा कोर्ट में गवाही देने पहुंचे प्रेमी युगल पर हमला, युवती ने परिजनों समेत 12 पर दर्ज कराई एफआईआर!

Bettiah Bihar West Champaran

बगहा कोर्ट में गवाही देने पहुंचे प्रेमी युगल पर हमला, युवती ने परिजनों समेत 12 पर दर्ज कराई एफआईआर!

रमेश ठाकुर के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

बगहा (पश्चिम चंपारण) गुरुवार की दोपहर बगहा अनुमंडल कार्यालय परिसर के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कोर्ट में गवाही देने पहुंचे प्रेमी युगल पर युवती के परिजनों ने हमला कर दिया। इस दौरान युवती के परिजनों ने न केवल प्रेमी युगल बल्कि युवक के परिजनों के साथ भी मारपीट की।

मिली जानकारी के अनुसार चौतरवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी प्रेमी युगल 6 अप्रैल 2025 को घर छोड़कर फरार हो गए थे। बाद में दोनों सूरत पहुंचे, जहां 14 अप्रैल को कोर्ट में शादी भी कर ली। इस बीच युवती के परिजनों ने चौतरवा थाना में युवती के अपहरण का मामला दर्ज कराया था।

पुलिस की दबिश के बाद दोनों शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय बगहा में गवाही देने पहुंचे थे। इसी बीच युवती के परिजनों को इसकी सूचना मिल गई और वे अनुमंडल कार्यालय परिसर के पास पहुंच गए। मौके पर युवती को जबरन घर ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन युवती ने साफ इनकार कर दिया। इससे आक्रोशित परिजनों ने प्रेमी युगल तथा युवक के परिजनों पर हमला बोल दिया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और अंचल गार्ड मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। बाद में प्रेमी युगल पटखौली थाना पहुंचे और मामले की लिखित शिकायत दी।

युवती अजमेरी खातून ने थाना में आवेदन देकर अपने माता-पिता समेत कुल 12 लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पटखौली थानाध्यक्ष हृदयनंद सिंह ने बताया कि युवती के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

स्थानीय स्तर पर घटना को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस मामले के हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *