17 लीटर विदेशी शराब एवं बाइक सहित कारोबारी गिरिफ्तार।
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया (पच्छिम चम्पारण)
लौरिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लौरिया के पकड़ी चौक पर सघन जाँच के दौरान विदेशी शराब सहित बाइक बरामद किया है।
जाँच के दौरान पुलिस ने बाइक की तलाशी ली तो 17.625 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने शराब एवं बाइक सहित शराब कारोबारी को गिरिफ्तार किया है।
शराब कारोबारी की पहचान चौतरवा थाना क्षेत्र के बसवरिया गांव निवासी नूर आलम के 24 वर्षीय पुत्र नेमतुल्लाह के रूप मे हुई है।
लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बतया की शारब और बाइक जब्त करते हुए शराब कारोबारी पर केश दर्ज कर न्यायिक अभीरक्षा मे बेतिया भेज दिया गया है।