सांसद ने लखनपुर गांव में 10 लाख की लागत से बने पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन।
क्षेत्र के विकास हेतु कृत संकल्पित सांसद।
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलूर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया (पश्चिमी चंपारण)
लोक सभा सांसद क्षेत्र योजना से प्रखंड के बेलवा लखनपुर पंचायत के लखनपुर गांव में 9 लाख 91 हजार 600 रुपये की लागत से लखनपुर गांव के वार्ड संख्या 8 निवासी नारद साह के घर से लेकर धर्मेन्द्र साह के घर तक बनें साढ़े छः सौ फिट पीसीसी सड़क का सांसद सुनिल कुमार,डिलर जितेन्द्र कुमार , वार्ड सदस्य सतिश कुमार, सुबोध पाठक,भुलन साह, जोगिंद्र साह, आदि ने संयुक्त रूप से फिता काटकर उद्घाटन किया गया।
वहीं उद्घाटन के दौरान सांसद सुनील कुमार ने कहा की माननीय नीतीश कुमार विकास पुरुष है।उनके ही इस इस घर सौजन्य से क्षेत्र के जवाहिरपुर घाट पर पुल निर्माण के साथ सड़क का भी टेंडर हो चुका है शीघ्र ही इसपर कार्य प्रारंभ होगा।
केन्द्र एवं राज्य सरकार बिहार को नया बिहार बनाने में लगातार प्रयासरत हैं वहीं मौके पर सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण उपस्थित रहें।