समाजसेवी नसीम अहमद ने विजेता एवं उपविजेता खिलाडियों को किया सम्मानित
वकीलूर रहमान खान ब्यूरो रिपोर्ट!
बेतिया– पश्चिम चम्पारण के बसवरीया घुसुकपुरा में सहयोग कमिटि के तरफ से भावी उप मुख्य पार्षद प्रत्याशी सरवरी खातून के पति समाजसेवी नसीम अहमद ने कैरमबोर्ड खेल का भव्य तरीके से फीता काटकर उद्घाटन किया।
समाजसेवी नसीम अहमद ने कहा कि समाज में खेल का अपना एक अलग महत्व है। खेल से शारिरिक फिटनेस बहुत अच्छा रहता है। आज एक भी खिलाड़ी अगर विशव स्तर पर खेलते हैं तो हम सभी हिन्दुस्तानी लोगो का दिल गद-गद हो जाता है।
वहीं सहयोग कमिटि के अध्यक्ष मो जफर ने बताया कि ईस कैरमबोर्ड खेल के विजेता साहेब एवं सोनू और उप विजेता साहिल एवं नजमुद्दीन दुसरा विजेता कामरान एवं शाहरुख उप विजेता हुए मो अली तथा अरशद,तीसरा विजेता सैफ अली एवं छोटे तथा उप विजेता हूए साकिब एवं इरफान,चौथा विजेता नफीस एवं रहमान तथा सभी विजेता एवं उप विजेता हुए खिलाड़ियों को नसीम अहमद ने सम्मानित किया। साथ ही विजेता लोगो को नसीम अहमद ने पुरस्कार देकर हौसला अफजाई किया।