अज्ञात वाहन की ठोकर से एक वृद्ध की हुई मौत।

अज्ञात वाहन की ठोकर से एक वृद्ध की हुई मौत।

Bettiah Bihar West Champaran

अज्ञात वाहन की ठोकर से एक वृद्ध की हुई मौत।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

लौरिया/बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
बेतिया लौरिया मुख्य मार्ग में सिरसिया थाना के बीजबनिया गांव के नजदीक,बीती रात आज्ञात वाहान की ठोकर से बुरी तरह से घायल एक वृद्ध का जीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई।मृतक की पहचान सीरसिया थाना क्षेत्र के जिनवलीया गांव निवासी, दसई राम के रूप में की गई है।
संवाददाता को घटना के बारे में जानकारी मिली है कि मृतक रात के समय शौच करने के लिए गए थे,शौच करने के बाद सड़क पार करके घर के तरफ आ रहे थे तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल होकर सड़क पर गिर पड़े,ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया,जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।पता चला है कि मृतक के तीन पुत्र हैं। इस घटना के बाद मृतक की पत्नी,परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है,उन पर ग़म का पहाड़ टूट पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *