सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लौरिया में मनाया गया जनसंख्ला स्थिरता पखवाड़ा।
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया (पच्छिम चम्पारण) सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लौरिया मे जनसंख्ला स्थिरता पखवाड़ा मनाया गया।
जिसमे जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को परामर्श और परिवार नियोजन की सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
शुक्रवार को लौरिया सामुदायिक हॉस्पिटल लौरिया में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान अधिक से अधिक लोगो के बीच जनसंख्या स्थिरता के प्रति जागरूक किया गया। ताकि लोग परिवार नियोजन के प्रति जागरूक हो सके और इस अभियान का फायदा उठा सकें।
जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा में दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा भी आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की ओर से योग्य दंपत्तियों की सूची बनायी जा रही है। इस सूची के आधार पर 11 से 24 जुलाई तक मनाए जाने वाले जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा में इन दंपत्तियों को परामर्श और परिवार नियोजन की स्थायी और अस्थायी सेवाएं दी जाएंगी। लोगों को बढ़ती जनसंख्या से होने वाले नुकसान और परिवार नियोजन के तहत लोगों को जागरूक करने पोस्टर, स्लोगन, रैली आदि गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दिलीप कुमार, हॉस्पिटल प्रबंधक राहुल कुमार, एएनएम रूबी कुमारी, अमृता कुमारी, कलापना कुमारी, कुमारी रजनी, बेबी कुमारी, कुमारी अर्चना सहित हॉस्पिटल कर्मी उपस्थित रहे।