तीन मुहान घाट पुल का निर्माण तब तक सार्थक नहीं  जब तक 2 किलोमीटर सड़क निर्माण नहीं होगा; विनय बिहारी!

तीन मुहान घाट पुल का निर्माण तब तक सार्थक नहीं जब तक 2 किलोमीटर सड़क निर्माण नहीं होगा; विनय बिहारी!

Bettiah Bihar West Champaran सिकटा

सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!

सिकटा ( पश्चिमी चंपारण) लौरिया विधायक विनय बिहारी  ने कहा कि त्रिमुहान घाट पुल का निर्माण तब तक सार्थक नही होगा, जबतक दो किलोमीटर तक सड़क निर्माण नही हो जाता।कहा कि सड़क नही बनने से पांच पंचायत के लोग परेशान है। विधायक श्री बिहारी त्रिमुहान घाट पुल से धनकुटवा गांव के सड़क का पैदल भ्रमण कर लोगों की परेशानी से रूबरू हुए।

परेशानी का मुख्य कारक दो किलोमीटर सड़क का निर्माण नही होना बताया। त्रिमुहान घाट पुल से धनकुटवा गांव तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से जोड़े जाने पर बल दिया।इससे संबंधित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के नाम एक मांगपत्र विधायक को दिया।

ग्रामीण राजू साह, अमरनाथ भगत, श्यामदेव पासवान, बाबूलाल शर्मा, बुनीलाल शर्मा, रामचन्द्र यादव, विन्देश्वरी महतो, अशोक राम, राजकुमार दास आदि ग्रामीणों ने बताया कि लगभग बीस करोड़ की लागत से त्रिमुहान घाट पर मुख्यमंत्री सेतू योजना से पुल बनकर तैयार हो गया है। लेकिन सड़क के अभाव में पुल अनुपयोगी हो गया है। लौरिया प्रखंड के बसंतपुर के तरफ सड़क पर पत्थर डाल दिया गया है।

वही धनकुटवा के तरफ सड़क निर्माण अधुरा है। हलाकि यह निर्धारित सड़क छोटका धनकुटवा से पहले ही कब्रिस्तान के पास ही समाप्त हो जा रहा है। बडका धनकुटवा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क से सम्पर्क होने में दो किलोमीटर का अन्तर रह गया है। उस सड़क से सम्पर्क नही होने से त्रिमुहान घाट पुल इस क्षेत्र के लोगो के लिए अनुपयोगी साबित हो रहा है। जनहित को लेकर ग्रामीणों ने लौरिया विधायक से सड़क विस्तारित करने की मांग किया है। विधायक ने नवम्बर तक इसी स्वीकृति दिलाने व जनवरी तक कार्यारम्भ कराने का भरोषा ग्रामीणों को दिया है।

विधायक ने कहा कि इस पुल के सड़क से पांच पंचायत लाभान्वित होता है। जिसमें सिकटा प्रखंड के अलावें चनपटिया व लौरिया प्रखंड के पंचायत शामिल है। इस सड़क के बनने से इन पंचायतों के लोगों को लाभ मिलेगा ही, वही सिकटा व मैनाटांड प्रखंड से चनपटिया, लौरिया व योगापट्टी प्रखंड का सीधा सम्पर्क हो जायेगा।जिससे इस क्षेत्र के हजारों लोग लाभान्वित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *