पूर्व शिक्षक का पुत्र बना जिला टॉपर, 92 प्रतिशत अंक लेकरमझौलिया का लाल ने किया कमाल विज्ञान संकाय में बना जिला टॉपर।

पूर्व शिक्षक का पुत्र बना जिला टॉपर, 92 प्रतिशत अंक लेकरमझौलिया का लाल ने किया कमाल विज्ञान संकाय में बना जिला टॉपर।

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया

मझौलिया संवाददाता संजय पांडे की रिपोर्ट,

बेतिया / मझौलिया! मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है । यह पंक्ति मझौलिया के लाल आर्यन कुमार उर्फ गोलू पर बिल्कुल सटीक बैठता है। जो बिहार इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में विज्ञान संकाय में 92% अंक लाकर जिला टॉपर बना है। उक्त छात्र मझौलिया गांव निवासी पूर्व शिक्षक कमलेश शाह का पुत्र आर्यन कुमार उर्फ गोलू है।

जो 461 अंक लाकर सफलता का परचम लहराया है। बताते चलें कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा एमजी पब्लिक हाई स्कूल मझौलिया एवं कमल प्रसाद हाई स्कूल इनरवा बाजार में हुई तथा उसके प्रिय शिक्षक प्रधानाध्यापक यमुना पांडे सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा उर्फ भोला विपिन चौरसिया लछन देव पटेल है अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता रीता देवी पिता कमलेश शाह, गुरुजनों तथा अपने प्रारंभिक शिक्षा स्थल एम जी पब्लिक हाई स्कूल को दिया है।

गौरतलब हो कि प्रिंस कुमार राजकुमार के बाद सबसे छोटा भाई आर्यन उर्फ गोलू पढ़ लिख कर कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहता है ।वही पिता कमलेश शाह एवं माता रीता देवी अपने पुत्र की सफलता पर भाव विह्वल होते हुए कहा कि सभी अभिभावकों को तन मन धन से अपने बाल बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए हर संभव कदम उठाना चाहिए ताकि उनका बच्चा पढ़ लिखकर योग्य बन सके।

बताते चलें कि आर्यन उर्फ गोलू ने मैट्रिक की परीक्षा में भी 87% अंक लाकर अपनी सफलता का परिचय दिया था। मझौलिया के लाल की जिला टॉपर बनने पर प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन प. चम्पारण सह एम जी पब्लिक हाई स्कूल के निर्देशक अब्दुल्लाह उर्फ अरशद सरहदी, प्रखंड विकास पदाधिकारी बैजू मिश्रा
समाजसेवी जुबेर आलम चूँना खान असगर खान
आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *